Wednesday 21 March 2018

धर्म के पक्ष में कविता

 धर्म के पक्ष में कविता

मंजिलें हैं एक सभी पथिको का सुनो बंधु कहता हूं जाने वाले रास्ते अनेक हैं,
मानवों को बांटते हैं जातिवाद,धर्मवाद मेरा मानना है यह तो मानवों का टेक हैll
ईश्वर के कई नाम  राम व रहीम,पर साई जी ने कहा था कि मालिक तो एक है,
जातिवाद,धर्मवाद,क्षेत्रवाद नेक नहीं कर्म  यदि नेक है तो तो सारा जग नेक है ll 

No comments:

Post a Comment

Featured post

मेरी मां प्यारी मां मम्मा

माँ मेरी माँ प्यारी माँ मम्मा ओ माँ मेरी माँ प्यारी माँ मम्मा हाथों की लकीरें बदल जायेंगी ग़म की येः जंजीरें पिघल जायेंगी हो खुदा प...