Sunday 1 April 2018

मां के लिए 4 पंक्तियां

मुझे मालूम है कि मां मुझे कैसे बुलाती थी,
रूठ जाता था जब उससे तो वह कैसे मनाती थी,
मुझे मालूम है मैं चलता था और गिरता उठता था,
पकड़कर वह मेरी उंगली मुझे चलना सिखाती थी !!

यह मेरा बचपन था जब मैं शिशु अवस्था में था

 नए परिवेश की अंधेरी गलियों में था भरमाया,
यहां ना साथी है कोई समझ कर मैं तो घबराया,
मुझे जब यह लगा कि मैं अकेला हूं जीवन पथ पर,
पीछे मुड़कर देखा तो मेरी मां को खड़ा पाया !!

Santosh Arya
9 4 5 0 1 9 5 8 8 1

No comments:

Post a Comment

Featured post

मेरी मां प्यारी मां मम्मा

माँ मेरी माँ प्यारी माँ मम्मा ओ माँ मेरी माँ प्यारी माँ मम्मा हाथों की लकीरें बदल जायेंगी ग़म की येः जंजीरें पिघल जायेंगी हो खुदा प...