Wednesday 15 January 2020

देश पर कविता

मुझे मालूम है कि मेरा भारत देश प्यारा है,
यहां पर सूरवीरों का बलिदान न्यारा है,
मुझे मालूम है यहीं पर जन्मे शेखर,भगत,बिस्मिल,
पकड़कर ध्वज तिरंगा वो चले जिस पथ वो प्यारा है,
मुझे मालूम है कि मेरा भारत देश प्यारा है||
यही मेवाड़ की धरती जहां जन्मे थे राणा है,
इन्हीं के पराक्रम से तो यहां फैला उजाला है,
करु वंदन नमन उनको जिन्होंने देश संवारा है,
मुझे मालूम है कि मेरा भारत देश प्यारा है||

संतोष आर्य
त्रिवेदीगंज बाराबंकी

Saturday 4 January 2020

😺 Happy new year 2020🌹

🌹HAPPY NEW YEAR🌹
2020
नए वर्ष में नई पहल हो।
कठिन ज़िंदगी और सरल हो।।
अनसुलझी जो रही पहेली।
अब शायद उसका भी हल हो।।
जो चलता है वक्त देखकर।
आगे जाकर वही सफल हो।।
नए वर्ष का उगता सूरज।
सबके लिए सुनहरा पल हो।।
समय हमारा साथ सदा दे।
कुछ ऐसी आगे हलचल हो।।
सुख के चौक पुरें हर द्वारे।
सुखमय आँगन का हर पल हो।।
 नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
*मेरी ओर से सभी को नव वर्ष की कोटि कोटि बधाई सभी लोगों को दिल की गहराइयों से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं भगवान,अल्लाह,वाहेगुरु आप सभी लोगों की सारी मनोकामनाएं और इच्छाएं पूर्ण करें इस नए वर्ष में नए-नए आयामों को छुए और नए-नए कीर्तिमान रचे ऐसी शुभेक्षा बहुत-बहुत बधाई....*
 *S.K.ARAY*

Featured post

मेरी मां प्यारी मां मम्मा

माँ मेरी माँ प्यारी माँ मम्मा ओ माँ मेरी माँ प्यारी माँ मम्मा हाथों की लकीरें बदल जायेंगी ग़म की येः जंजीरें पिघल जायेंगी हो खुदा प...