Thursday 2 August 2018

भगवान कृष्ण पर कविता


इस महंगाई में कन्हैया यदि आए कहें,

सच कहता हूं रोटी दाल मार डालेगी,

औ रथ ना मिला तो नैनो कार में चलेंगे आप,

ब्रेकरों की राह में उछाल मार डालेगी,

बूढ़ी बूढ़ी दादी जींस टॉप में है चल रही,

सच कहता हूं तुम्हें चाल मार डालेगी,

ओ 2-2 SIM वाले है मोबाइल गोपियों के हाथ,

पूरी पूरी रात मिस कॉल मार डालेगी!

सुनो घनश्याम पिज्जा बर्गर देख देख , 

चोरी चोरी माखन का खाना भूल जाओगे, 

ओ डांस पार्टी में अर्धनग्न नारियों को देख देख,

नाच नंद रानी को दिखाना भूल जाओगे,

 कि अब बिना DJ के ना गोपियां करेंगी नृत्य,

आप यहां बांसुरी बजाना भूल जाओगे,

औ बदनाम मुन्नी शीला की जवानी देख देख राश वृंदावन में रचाना भूल जाओगे!

3 comments:

Featured post

मेरी मां प्यारी मां मम्मा

माँ मेरी माँ प्यारी माँ मम्मा ओ माँ मेरी माँ प्यारी माँ मम्मा हाथों की लकीरें बदल जायेंगी ग़म की येः जंजीरें पिघल जायेंगी हो खुदा प...